Thursday, January 2, 2020

ख़ामोश चेहरा , चुप सी निगाहे…


ख़ामोश चेहरा , चुप सी निगाहे…

ख़ामोश चेहरा , चुप सी निगाहे
कहना भी चाहे , कह भी ना पाये ,
कैसी मोहब्बत समझ में ना आये …x2 
                                                              
ख़ामोश चेहरा , चुप सी निगाहे ..

वो चाहती है , मै  जानता हूँ ,         
जो सोचती है , में  चाहता  हूँ
कैसे बताऊ समझ मे ना आये           

ख़ामोश चेहरा , चुप सी निगाहे
कहना भी चाहे , कह भी ना पाये ,
कैसी मोहब्बत समझ में ना आये 

एक बार  हँस के देखे जो मुझको 
शरमा के फिर जो जादू  चलाये
नादान दिल ये संभालता  नहीं है
कैसे सँभालु समझ  मे ना आये         

ख़ामोश चेहरा , चुप सी निगाहे ..


क्या है तम्मंना कैसे बताऊ 
जी चाहता है बाहों में भर लूँ
हुई जो खता तो कैसे मनाऊ
फिर सोचता हूँ …
उनसे कहूँ या दिल में छुपा लूँ
उनसे कहूँ या दिल में छुपा लूँ
              -    Written By – Rakesh Jha
                                  Member, FWA, Mumbai



Wednesday, December 17, 2014

पाक दिलों का कब्रिस्तान – पाकिस्तान



My tribute to the sacrifices of innocent...

पाक दिलों का कब्रिस्तान – पाकिस्तान

कैसी ये जंग मजहबों की, कैसे ये बात इस्लाम के बुलंदी की,
खुदा के बन्दों ने खुद खुदा की इज्जत लूटी है.

क्यों खुदा की खुदाई का असर न रहा, क्यों माँ की दुआएं बेजान रह गयी.
आवाक रह गए फ़रिश्ते, लोहे की गोलियां मासूम जिश्मों के लहू पी गयी,

ये जुर्म गुनाहों के अब तुम्हारे ना बक्शे जायेंगे,
ये सिसकियाँ, चिंगारियां, और बढ़ती ये आग की लपटें तेरा भी सब कुछ जलाएंगे

आसमाँ  आग बरसाएगी, मौत के सौदागरों तुझे मौत को तरसाएगी,
जिसने तुम्हे जना  होगा, अपने कोख को हर पल कोसती होगी,

दर्द का कोई मजहब, धर्म नहीं होता,
जिसका अपना हो कोई, वो बेघर नहीं होता,

आओ पाकिस्तान तुझे दिल से लगायेगें,
भुला कर सारी नफरत , कातिलों से हर हिसाब ले लेंगे.

Written By – Rakesh Jha.

Thursday, September 11, 2014

सितमगर आँख में भरते थे पानी, आसूं दिखाने के लिए..



सितमगर आँख में भरते थे पानी, आसूं दिखाने के लिए..
हमने खून तक हाज़िर किया, उनकी प्यास बुझाने के लिए..
वो मेरे गुलशन का ‘फुल’ भी ले गए पत्थर से तोड़ कर,
अपने घर का गुलदस्ता सजाने के लिए..

मेरी हालत जो मेरे तक़दीर ने देखा है..
रात भर वो भी मेरे दर्द पे मेरे साथ ही रोया है..
वो मेरा कातिल कब-तक रहेगा महफूज, मुजरिमों के पनाहों में,
आएगी एक दिन वो आंधी, उसकी बार्बदी के लिए..

कोई पुछे तो सही बेवफाई क्या है..
उनकी ये कामयाबी हाज़िर है हर जबाबो के लिए..
वो अपना चेहरा कभी आईने में जो देखते होंगे..
दर-बदर भागते होंगे, अपनी सूरत छुपाने के लिए..

ना पूछो की इस बेजान दिल की चाहत क्या है..
हर तम्मना, आरजू, ख्वाइश, हसरत, अब तो राख है..
फिर भी राख और वो ‘पत्थर’ संभाला है मैंने,
खुदा को दिखाने के लिए..

सितमगर आँख में भरते थे पानी, आसूं बताने के लिए ..                     

- राकेश झा

Sunday, March 18, 2012

कल जो बारिश हुई, समाँ महकने लगा था

कल जो बारिश हुई, समाँ महकने लगा था

मैं पीता नहीं, पर बहकने लगा था


होने लगी थीं घटाऎं दीवानी, रौनक बिछाए थी बिजली जमीं पर

हवाओं की ईठलाती-बलखाती अंदाज ना पुछो

जिधर से गुजरती नशा ही नशा था ...

कल जो बारिश हुई, समाँ महकने लगा था


बड़ी कौतुहल थी चारों तरफ

परिंदों ने मिलके जब नया गीत छेड़ा

बारिश के लहरों ने सुर को सजाया

वो मोती सी बुँदें थिरकने लगी थीं ...

कल जो बारिश हुई, समाँ महकने लगा था


बड़ी हसीन शाम वो हुई थी

किसी के भी चेहरे पे ना शिकवे गिले थे

मस्ती में मस्ती के सब मतवाले हुए थे

कैसे हुआ ये, ना आये यकीं था ...

कल जो बारिश हुई, समाँ महकने लगा था


चारों तरफ मैंने जब नज़रें फिराई

चलता गया उसकी आगोश तक

देखा तो बस यूँ नजरें हटी ना

ना जाने कितने नगीने लपेटे हुई थी

कँप-कँपाते लबों की सुर्खियों पर

सुर्ख गुलाबों की शोखी रंगाई हुई थी

वो हुस्न-ए-परी, एक भींगी लड़की खड़ी थी ...

कल जो बारिश हुई, समाँ महकने लगा


कल जो बारिश हुई, समाँ महकने लगा था

मैं पीता नहीं, पर बहकने लगा था


- राकेश झा

crazzyrk@gmail.com