Wednesday, December 17, 2014

पाक दिलों का कब्रिस्तान – पाकिस्तान



My tribute to the sacrifices of innocent...

पाक दिलों का कब्रिस्तान – पाकिस्तान

कैसी ये जंग मजहबों की, कैसे ये बात इस्लाम के बुलंदी की,
खुदा के बन्दों ने खुद खुदा की इज्जत लूटी है.

क्यों खुदा की खुदाई का असर न रहा, क्यों माँ की दुआएं बेजान रह गयी.
आवाक रह गए फ़रिश्ते, लोहे की गोलियां मासूम जिश्मों के लहू पी गयी,

ये जुर्म गुनाहों के अब तुम्हारे ना बक्शे जायेंगे,
ये सिसकियाँ, चिंगारियां, और बढ़ती ये आग की लपटें तेरा भी सब कुछ जलाएंगे

आसमाँ  आग बरसाएगी, मौत के सौदागरों तुझे मौत को तरसाएगी,
जिसने तुम्हे जना  होगा, अपने कोख को हर पल कोसती होगी,

दर्द का कोई मजहब, धर्म नहीं होता,
जिसका अपना हो कोई, वो बेघर नहीं होता,

आओ पाकिस्तान तुझे दिल से लगायेगें,
भुला कर सारी नफरत , कातिलों से हर हिसाब ले लेंगे.

Written By – Rakesh Jha.

Thursday, September 11, 2014

सितमगर आँख में भरते थे पानी, आसूं दिखाने के लिए..



सितमगर आँख में भरते थे पानी, आसूं दिखाने के लिए..
हमने खून तक हाज़िर किया, उनकी प्यास बुझाने के लिए..
वो मेरे गुलशन का ‘फुल’ भी ले गए पत्थर से तोड़ कर,
अपने घर का गुलदस्ता सजाने के लिए..

मेरी हालत जो मेरे तक़दीर ने देखा है..
रात भर वो भी मेरे दर्द पे मेरे साथ ही रोया है..
वो मेरा कातिल कब-तक रहेगा महफूज, मुजरिमों के पनाहों में,
आएगी एक दिन वो आंधी, उसकी बार्बदी के लिए..

कोई पुछे तो सही बेवफाई क्या है..
उनकी ये कामयाबी हाज़िर है हर जबाबो के लिए..
वो अपना चेहरा कभी आईने में जो देखते होंगे..
दर-बदर भागते होंगे, अपनी सूरत छुपाने के लिए..

ना पूछो की इस बेजान दिल की चाहत क्या है..
हर तम्मना, आरजू, ख्वाइश, हसरत, अब तो राख है..
फिर भी राख और वो ‘पत्थर’ संभाला है मैंने,
खुदा को दिखाने के लिए..

सितमगर आँख में भरते थे पानी, आसूं बताने के लिए ..                     

- राकेश झा