Monday, March 5, 2012

होली के रंगों में रंगना, जब आयेंगे अँगना...

होली के रंगों में रंगना, जब आयेंगे अँगना,

तुम्हारे घर सजना ... हो........


बीते दिनों की जो जली थी दुपहरी

फागून फूहारों से सींचेगी होली

ये मानो... ये मानो तो मेरा कहना...


होली के रंगों में रंगना, जब आयेंगे अँगना,

तुम्हारे घर सजना ... हो........


बस जुनूँ इन दिलों के ना ठंडे पड़े हों ...

गमों की चट्टानें भी गीले पड़े हों ...

खुशियों की आबादी में,

हर जख़्म अनजाने खड़े हों ...

ऎसे गमों को रंगों में रंगना ...


होली के रंगों में रंगना, जब आयेंगे अँगना,

तुम्हारे घर सजना ... हो........


बेरहम ये दुनियाँ जज़बात क्या जाने

जो मिट ना सके, वो ईश्क़ की औकात़ क्या जाने

उड़ने की तमन्ना पलती हो हर दिल में

पर जो उड़ ना सके, वो हवा दीवानगी क्या जाने ॥


पगली हवा, रंगों की खुशबू,

दिलों में मचलती हसरतें,

चाहतों के चुम्बन का एहसास..

उस दिल की धड़कती धड़कनों की आवाज ...


सबके लिये है लायी, ये छैल-छबीली होली...


कुछ ना कुछ सौगात...

कुछ ना कुछ सौगात...


ये मानो... ये मानो तो मेरा कहना...

होली के रंगों में रंगना, जब आयेंगे अँगना,

तुम्हारे घर सजना ... हो........

-- राकेश झा

crazzyrk@gmailcom


हैप्पी होलीआप सबो को मेरी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं --

3 comments:

  1. Suuuuuuuuuuuperb.........great........

    Tariff nahi jiski wo shabd aapne payi..
    dil ko mere chu gaya, aise usse sajaya hai..

    Thanks and Love you..

    ReplyDelete
  2. मेरी दिल की सच्चाई आपको सच्ची लगी,
    ये बात मुझे बड़ी अच्छी लगी..

    My most loving bro..
    Missing u in every words and lines of my life-dairy..

    HAPPY HOLI:

    ReplyDelete
  3. आशा करता हूँ की आप अगली होली अपने आँगन में सजना के साथ मनाएँगे.

    हैपी होली
    Bhushan

    ReplyDelete